मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स

मुझे खाटू वाले,
तेरी सेवा में लगा ले,
की जब तक जियु मैं,
मुझको दास बना ले।

मुझे अपने रंग में रंगाया है तुमने,
चरणों के काबिल बनाया है तुमने,
दिल में तेरे बाबा थोड़ी सी जगह दे,
मुझे अपना के मेरा जीवन संवार दे,
हारे के सहारे बाबा मुझे अपना ले,
की जब तक जियु मैं,
मुझको दास बना ले।

मुझपे जो बीत रही है,
कैसे बतलाऊ,
हाल क्या हुआ इस दिल का,
किसको दिखाऊ,
सुनले ओ बाबा मेरे अर्जी है,
तारो या ना तारो मुझको मर्जी है तेरी,
पल पल जो रूठो गये,
तो कौन फिर संभाल,
की जब तक जियु मैं,
मुझको दास बना ले।

अगर मुझको मिलता न तेरा सहारा,
भटकता ही रहता मैं कहाँ मारा मारा,
अगर तुम न मिलते तो,
मैं जी ना पाता,
किसे अपना कहता कहा दिल लगता,
पंकज को बाबा अब तो गले से लगा ले,
की जब तक जियु मैं,
मुझको दास बना ले।

मुझे खाटू वाले,
तेरी सेवा में लगा ले,
की जब तक जियु मैं,
मुझको दास बना ले।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



 
New Krishna Bhajan/श्री कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी (लिरिक्स पंडीट्स: विशालतम श्री कृष्ण जी के भजनों का संग्रह )

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post