गौरी रे भरतार तेरा आया

गौरी रे भरतार तेरा आया

गौरी रे भरतार तेरा आया,
लाया यो रिंग डायमण्ड की ल्याया,
ल्याया यो एक जोड़ा पायल का,
गेल्या सै तेरे बणके नै साया,
गौरी रै भरतार तेरा आया।
(गौरी : महबूबा, रिंग : अंगूठी, रिंग डायमण्ड की ल्याया- हीरे की अंगूठी लाया है। )

बोल्या सैण्डल ऊँची ऊँची तेरी,
गुची काळी काळी रै,
टाइट सूट में लागै पटाका,
बम लगे तू साड़ी में,
तेरा पूरा पेटा भर दूंगा रै,
ओरां का मन्ने ठेका ना,
दिल का ताला खोलूंगा,
हाँ बणके तेरी ताळी मैं,
आनंद तेरी कर दूंगा काया,
गौरी रे भरतार तेरा आया,
लाया यो रिंग डायमण्ड की ल्याया,
ल्याया यो एक जोड़ा पायल का,
गेल्या सै तेरे बणके नै साया,
गौरी रै भरतार तेरा आया।

सुख दुख में तेरे गैल रहूँ,
मेरे सुपनया की तू राणी है,
यार खड्या सै गैल तेरे,
तेरी आख्यां में क्यूँ पाणी है
हाणी लाइफ कहाणी का,
मेरा तेरे अलावा कोय ना,
जिंदगी भर तेरी गैल रहूँ,
बस याहे दिल में ठाणी है,
हाँ जिंदगी का नाम है मोह माया,
गौरी रे भरतार तेरा आया,
लाया यो रिंग डायमण्ड की ल्याया,
ल्याया यो एक जोड़ा पायल का,
गेल्या सै तेरे बणके नै साया,
गौरी रै भरतार तेरा आया।
गौरी रे भरतार तेरा आया
लाया यो रिंग डायमंड की लाया
लाया यो एक जोड़ा पायल का
गेल्या सै तेरे बणके ने साया


लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song



Lok Geet/Regional Song/Desi Song/Banna Banni Geet/Folk Song Largest Collection


ऐसे ही अन्य मधुर लोक गीत देखें

पसंदीदा गायकों के लोक गीत खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का लोक गीत खोजे

Next Post Previous Post