नाय जाऊंगी सासुलिया के लाल तेरे संग Saroj Jangir नाय जाऊंगी सासुलिया के लाल तेरे संग ना जाऊंगीनाय जाऊंगी सासुलिया के लाल तेरे संग ना जाऊंगीतेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी मेरे मायके में होटल हजार तेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।तेरे संग जाऊंगी तो प्यासी मर जाऊंगीमेरे मायके में टँकी हजार तेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।तेरे संग जाऊंगी तो गर्मी मर जाऊंगी मेरे मायके में A C हजार तेरे संग नाय जाएंगीतेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।तेरे संग जाऊंगी तो पैदल मर जाऊंगी मेरे मायके में मोटर कारतेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंसोने की भेली नौतुंगी गरीब मेरो भैया Sone Ki Bheli Notungiसौ सौ की मेरे आन रे भातैया Lakho Laiyo Re Bhataiyaपलकें बिछायां म्हे तो थाने बुलावा जी Palake Bichhaya Mhe To Bhajan ऐसे ही अन्य मधुर लोक गीत देखें पसंदीदा गायकों के लोक गीत खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें। अपने पसंद का लोक गीत खोजे BhajanTags : Hindi Bhajan Lyrics, Lyrics Online, New Lyrics Bhajan Diary, Bhajan Diary New Lyrics, Bhajan Ganga Lyrics, Bhajan Lyrics Ganga, Bhajan Hindi Me, New Lok Geet Lyrics Hindi