नाय जाऊंगी सासुलिया के लाल तेरे संग

नाय जाऊंगी सासुलिया के लाल तेरे संग ना जाऊंगी

नाय जाऊंगी सासुलिया के लाल तेरे संग ना जाऊंगी
तेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी
मेरे मायके में होटल हजार
तेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।

तेरे संग जाऊंगी तो प्यासी मर जाऊंगी
मेरे मायके में टँकी हजार
तेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।

तेरे संग जाऊंगी तो गर्मी मर जाऊंगी
मेरे मायके में A C हजार तेरे संग नाय जाएंगी
तेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।

तेरे संग जाऊंगी तो पैदल मर जाऊंगी
मेरे मायके में मोटर कार
तेरे संग जाऊंगी तो भूखी मर जाऊंगी।


लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य मधुर लोक गीत देखें

पसंदीदा गायकों के लोक गीत खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का लोक गीत खोजे

BhajanTags : Hindi Bhajan Lyrics, Lyrics Online, New Lyrics Bhajan Diary, Bhajan Diary New Lyrics, Bhajan Ganga Lyrics, Bhajan Lyrics Ganga, Bhajan Hindi Me,
Next Post Previous Post