तुमसा नहीं माँ कोई और वरदानी मेरी माँ भवानी

तुमसा नहीं माँ कोई और वरदानी मेरी माँ भवानी

(मुखड़ा)
तुमसा नहीं माँ कोई,
और वरदानी,
मेरी माँ भवानी,
मेरी माँ भवानी।।

(अंतरा 1)
दिल की व्यथाएँ किसको सुनाऊँ,
तुम्हारे सिवा माँ किसको बताऊँ,
तेरे ही चरणों में बीते जिंदगानी,
मेरी माँ भवानी,
मेरी माँ भवानी।।

(अंतरा 2)
आँचल में अपने मुझे माँ छुपा लो,
भटकूँ कहीं ना, अपना बना लो,
पार लगा दो मेरी,
नाव है पुरानी,
मेरी माँ भवानी,
मेरी माँ भवानी।।

(अंतरा 3)
ज़माना कहे क्या, मुझे ग़म नहीं है,
बनूँ मैं तुम्हारा, तमन्ना यही है,
लगन में लगाया तुमसे,
करो मेहरबानी,
मेरी माँ भवानी,
मेरी माँ भवानी।।

(अंतरा 4)
विश्वास कर ले माँ पे, मिलेगा किनारा,
सच्चे हृदय से जिसने पुकारा,
"परशुराम" की ये नैया,
पार है लगानी,
मेरी माँ भवानी,
मेरी माँ भवानी।।

(मुखड़ा पुनरावृत्ति)
तुमसा नहीं माँ कोई,
और वरदानी,
मेरी माँ भवानी,
मेरी माँ भवानी।।
 


Maa Vedon Ne Jo Teri Mahima Kahi Hai [Full Song]
Next Post Previous Post