सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बिमारी है Satao Na Hame Logo
Saroj Jangir
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बिमारी है लिरिक्स Satao Na Hame Logo Lyrics, Satao Na Logo Hame Dil Ki Bimari
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है, हमारा वैद्य दुनिया में, वो बाँके बिहारी है, सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बिमारी है।
उसी ने दर्द दे कर, मेरा ये हाल कर डाला, लगाया रोग अब ऐसा,
मुझे बेहाल कर डाला, दवा देगा वही आ के, उसी की इंतज़ारी है, सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बिमारी है।
मेरे अपनों में है मोहन, मेरे सपनों में हैं मोहन, जिधर भी देखती हूँ मैं, नज़र आते हैं मनमोहन, उसी के नाम की देखो, चढ़ी मुझको खुमारी है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बिमारी है।
यहीं गम है की अब तक, देखने वो क्यूं नहीं आया, हुयी क्या भूल हमसे, श्याम ने जो मुझको बिसराया, नहीं मारा नहीं छोड़ा, गजब का वो शिकारी है, सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बिमारी है।
दिखा जलवा लगा कर रोग, जाने कहाँ गया दिलवर, ना दिल की दिल में रह जाये, ज़रा तो देख लो आ कर, नब्ज एक बार तो देखो, यही विनती हमारी है, सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बिमारी है।
सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बिमारी है, हमारा वैद्य दुनिया में, वो बाँके बिहारी है, सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बिमारी है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।