सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बिमारी है Satao Na Hame Logo

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बिमारी है लिरिक्स Satao Na Hame Logo Lyrics, Satao Na Logo Hame Dil Ki Bimari

सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है,
हमारा वैद्य दुनिया में,
वो बाँके बिहारी है,
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है।

उसी ने दर्द दे कर,
मेरा ये हाल कर डाला,
लगाया रोग अब ऐसा,
मुझे बेहाल कर डाला,
दवा देगा वही आ के,
उसी की इंतज़ारी है,
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है।

मेरे अपनों में है मोहन,
मेरे सपनों में हैं मोहन,
जिधर भी देखती हूँ मैं,
नज़र आते हैं मनमोहन,
उसी के नाम की देखो,
चढ़ी मुझको खुमारी है,
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है।

यहीं गम है की अब तक,
देखने वो क्यूं नहीं आया,
हुयी क्या भूल हमसे,
श्याम ने जो मुझको बिसराया,
नहीं मारा नहीं छोड़ा,
गजब का वो शिकारी है,
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है।

दिखा जलवा लगा कर रोग,
जाने कहाँ गया दिलवर,
ना दिल की दिल में रह जाये,
ज़रा तो देख लो आ कर,
नब्ज एक बार तो देखो,
यही विनती हमारी है,
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है।
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है,
हमारा वैद्य दुनिया में,
वो बाँके बिहारी है,
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बिमारी है।


 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post