आते जाते हुये गुनगुनाया करो
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो,
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो।
रिश्ता रखते हो जैसे तुम संसार से,
मोह बंधन बंधा है जैसे परिवार से,
थोड़ा उससे भी रिश्ता निभाया करो,
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो।
कौन कहता है की छोड़ कर काम को,
अच्छा हो याद रखो अगर राम को,
सुख दुख में ना उनको भुलाया करो,
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो।
जिंदगी है ये यूं ही निकल जायेगी,
शान शौकत की दुनियां उजड़ जायेगी,
अपने मनसे से उनको बुलाया करो,
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो।
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो,
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो।आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो,
आते जाते हुये गुनगुनाया करो,
राम बोला करो राम गाया करो।
रामजीस्पेशल आते जाते हुए गुणगुनाया करो रामजी का बड़ा ही सुंदर भजन #RAM BHAJAN #sdbhajan
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)