छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास, चरणों से अपने मुझको लगाना, करना नहीं माँ उदास, छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास।
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
साथ में कुछ न लाई हूं, नन्हे नन्हे पैरो से माँ मैं, खुद चल कर आई हूं, मुझपे लुटायेगी तू ममता, मुझको है ये विश्वाश, छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
छोटी उम्र है ज्ञान नहीं है, गांव की रहने वाली हूं, मंत्र श्लोक नहीं है आते माँ, मैं भोली भाली हूं, नन्ही सी है उम्र मेरी माँ, कर न सकू उपवास, छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास।
छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास, चरणों से अपने मुझको लगाना, करना नहीं माँ उदास, छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास।
छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास, चरणों से अपने मुझको लगाना, करना नहीं माँ उदास, छोटी सी बिटिया तुम्हारी, लाई है माँ अरदास।
Chhoti Si Bitiya Tumhari छोटी सी बिटिया तुम्हारी - Pooja Golhani - 09893153872 - Hindi Song