दिल मेरा ले गया कन्हैया हंसते हंसते

दिल मेरा ले गया कन्हैया हंसते हंसते

मुझे क्या हो गया,
रे मुझे क्या हो गया रे,
ये पता ना,
मुझे क्या हो गया,
रे मुझे क्या हो गया रे,
ये पता ना,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते।

झूमता रहता मस्ती में इनकी,
सोचता था मैं सूरत,
मन ही मन जिनकी,
आज सामने है मेरे छाये,
खुशियों के घेरे,
दिल मचल रहा ये दीवाना,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते।

मिलन होता है,
जब ये चाहता है,
अपने प्रेमी की,
खातिर दौड़ आता है,
मुझे अपना बनाया,
बाबा गले से लगाया,
तेरे चरणों में जीवन बिताना,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते।

दिल ये कहता है,
दिल में रहता प्रेम का दरिया,
मेरे दिल में बहता है,
आया मौसम सुहाना,
गाऊं प्यार का तराना,
पप्पू शर्मा सांवरे निभाना,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते।
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते,
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
कन्हैया हंसते हंसते।


Dil Mera Le Gaya Kanhaiya | Krishna Bhajan | Pappu Sharma | Hindi Devotional Bhajan

Next Post Previous Post