जिंदगी में जब से रोज, पूज रहा हूं श्री गणेश, तृप्त हुआ तन मन धन, रही ना कोई इच्छा शेष, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश।
सूख देने वाले विध्नहर को, हर पहर करता हूं नमन, गणपति की भक्ति में न्यौछावर, मेरा तन मन और धन, हर किसी से प्रेम कर लो, जाने कब मिल जाये, प्रभु किसके भेष, जिंदगी में जब से रोज, पूज रहा हूं श्री गणेश, तृप्त हुआ तन मन धन, रही ना कोई इच्छा शेष, जय गणेश जय गणेश,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश।
ज्ञान देने वाले विद्याधर जी, सब को सन्मति दीजिये, हम सब है ठहरे अज्ञानी, सब पर अपनी कृपा कीजिये, हर कोई मिलजुल कर रहे, है गजनना सुख शांति का, दीजिये आशीष, जिंदगी में जब से रोज, पूज रहा हूं श्री गणेश,
तृप्त हुआ तन मन धन, रही ना कोई इच्छा शेष, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश।
जिंदगी में जब से रोज, पूज रहा हूं श्री गणेश, तृप्त हुआ तन मन धन, रही ना कोई इच्छा शेष, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश।
जिंदगी में जब से रोज, पूज रहा हूं श्री गणेश, तृप्त हुआ तन मन धन, रही ना कोई इच्छा शेष, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश, जय गणेश जय गणेश।
जिंदगी में जब से रोज पूज रहा हूँ ~ Zindagi Mein Jab Se Roj Pooj Raha Hun ~ भक्ति भजन With Lyrics
Singer : Anurag Maurya Music & Lyric : Ravindra Khare