मैया मन खो गया है मेरा

मैया मन खो गया है मेरा तेरे ऊंचे पहाड़ों में

(मुखड़ा)
मैया, मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में,
बड़ी दूर से आया हूँ माँ,
तेरे दर्श की आशा में,
मैया, मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।।

(अंतरा)
तेरी मर्ज़ी पे आया हूँ माँ,
अब अर्जी हमारी है,
तेरी कृपा दिखा देना माँ,
सारे कष्ट मिटा दे मैया,
मैया, मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।।

तेरे चरणों की धूल से माँ,
सारे जग में उजाला है,
लखु तेरे भरोसे है माँ,
अब दर्शन करा दे मैया,
मैया, मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।।

(पुनरावृत्ति)
मैया, मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में,
बड़ी दूर से आया हूँ माँ,
तेरे दर्श की आशा में,
मैया, मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।।


नवरात्रि स्पेशल भजन | मैया मन खो गया है मेरा | Maiya Man Kho Gaya He Mera | Mata Rani Bhajan

Song - Maiya Man Kho Gaya He
Singer - Lakhan Siyota (lakhu)
Liyrics - Lakhan Siyota 

Next Post Previous Post