पलको का घर तैयार सांवरे, मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे, मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे, पलकों का घर तैयार सांवरे।
आँखों के असुवन जल से, तेरे चरण पखारूंगा मैं, पलकों की कंघी से तेरे, बाल सवारूँगा मैं, मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे, पलको का घर तैयार सांवरे, पलकों का घर तैयार सांवरे।
पुतली के दरवाजे ऊपर, पलको का है पहरा, प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा, सागर सा है गहरा, हम तेरे हुए तलबगार सांवरे, हम तेरे हुए तलबगार सांवरे, पलको का घर तैयार सांवरे, पलकों का घर तैयार सांवरे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
बड़े भाव से बड़े चाव से, तेरा लाड करेंगे, जहाँ रखोगे कदम कन्हैया, वही पे हाथ रखेंगे, ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे, ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे, पलको का घर तैयार सांवरे, पलकों का घर तैयार सांवरे।
महलों जैसे ठाठ नहीं, घर देखने तो आओ, रहना ना चाहो कम से कम, आजमाने तो आओ,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे, मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे, पलको का घर तैयार सांवरे, पलकों का घर तैयार सांवरे।
पलकों का घर तैयार सांवरे, पलको का घर तैयार सांवरे, मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे, मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे, पलकों का घर तैयार सांवरे।
पलको का घर तैयार सांवरे, मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे, मेरी अंखियां करे इंतजार सांवरे, पलकों का घर तैयार सांवरे।
Palkon Ka Ghar Tayyar Saware | पलकों का घर तैयार साँवरे | Kumar Deepak | Shyam Bhajan
Song: Palkon Ka Ghar Taiyar Saware Singer: Kumar Deepak Music: Shyama Prasad Chattarjee Lyricist: Alok Gupta Video: Saini Production Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur