शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे

शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे

शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे।

तेरा टीका चम चम चमके,
तेरी बिंदियो से होता उजाला,
तेरा झुमका दम दम दमके,
तेरे होने से होता सवेरा,
तेरी शक्ति है अपार,
तुझको पूजे संसार,
मैया अपनी कृपा दिखा जाना,
दिखा जाना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे।

तेरा चोला चम चम चमके,
तेरी चुनरी से होता सवेरा,
तेरा नेवर दम दम दमके,
तेरी नथनी से होता सवेरा,
मैया एक तेरा साथ,
मेरे सिर पे हो हाथ,
मैया एक तेरा साथ,
मेरे सिर पे हो हाथ,
मेरा बेड़ा पार लगा जाना,
लगा जाना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे।

तेरा कंगना खन खन खनके,
तेरी मेहंदी से होता उजाला,
तेरी पायल छम छम छमके,
तेरे बिच्छुवे से होता सवेरा
माँग आये तेरे द्वार लाये,
सोलह सिंगार,
अब भक्ति का अलख जगा जाना,
जगा जाना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे।

शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे।
शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे।


शेरावाली के दो नैन प्यारे | Sherawali Ke Do Nain Pyare | 2017 Mata Bhajan | Jai Mata Di Bhajan
Next Post Previous Post