शिव शंकर भोले भाले भोले भक्तों के रखवाले

शिव शंकर भोले भाले भोले भक्तों के रखवाले

 
शिव शंकर भोले भाले भोले भक्तों के रखवाले Shiv Shankar Bhole Bhale Lyrics

शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम।

तुमने यह संसार बनाया,
सभी तुम्हारी माया छाया,
सर्पों की माला वाले,
कैलाश पर्वत वाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम।

तुम जल थल में तुम अंबर में,
तुम हो नगर नगर घर घर में,
तुम हो लहर लहर स्वर स्वर में,
कहा नहीं तुम हो जग भर में,
डमरू के बजने वाले,
दुष्टों को मिटाने वाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम।

हर हर हर महादेव का नारा,
नर नारी घर घर का प्यारा,
दीप तुम्हारा तेल तुम्हारा,
दुनिया का सब खेल तुम्हारा,
हे खेल खिलाने वाले,
त्रिभुवन की नचाने वाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम।

शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम।
शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले,
भोले भक्तों के रखवाले,
तुम को लाखों प्रणाम,
तुमको मेरा प्रणाम।

Shiv Shankar Bhole Bhale Bhakto Ke Rakhwale

Track Name: Shiv Shankar Bhole Bhale
Movie: Har Har Mahadev 1950
Singer: Geeta Roy(Dutt)
Music: Avinash Vyas
Lyrics: Saraswati Kumar Deepak

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post