तेरे बिन है सुनी गलियां सुना ब्रिज का धाम लिरिक्स Tere Bin Hai Suni Galiya Lyrics, Krishna Bhajan/ Tere Bin Hain Suni Galiya Soona Brij Ka Dhaam
तेरे बिन है सुनी गलियां सुना ब्रिज का धाम,
मीरा के गिरधर नागर हे राधा के श्याम,
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
आस लगाए सूने पनघट राह निहारे ग्वालो के झमघट,
हल्के से कही बांसुरी बाजे पर ना कोई कदमों की आहट,
ऐसे ही कही बीत न जाए उम्र की सुबहो शाम,
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
अधपागल सी गोपियाँ डोले सुध बुध खोई कुछ न बोले,
अपनी खैर ख़बर कोई राज पिया के किस से खोले,
आँखों में है सूरत तेरी मुख पे तेरा नाम,
मीरा के गिरधर नागर हे राधा के श्याम
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
तुम आओगे कष्ट हरो गे सब के सिर पर हाथ धरोगे,
डूब रही मन की नैया को भव सागर से पार करोगे,
शृद्धा और विश्वाश का रिश्ता नाम तेरो इक शाम,
मीरा के गिरधर नागर हे राधा के श्याम
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
मीरा के गिरधर नागर हे राधा के श्याम,
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
आस लगाए सूने पनघट राह निहारे ग्वालो के झमघट,
हल्के से कही बांसुरी बाजे पर ना कोई कदमों की आहट,
ऐसे ही कही बीत न जाए उम्र की सुबहो शाम,
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
अधपागल सी गोपियाँ डोले सुध बुध खोई कुछ न बोले,
अपनी खैर ख़बर कोई राज पिया के किस से खोले,
आँखों में है सूरत तेरी मुख पे तेरा नाम,
मीरा के गिरधर नागर हे राधा के श्याम
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
तुम आओगे कष्ट हरो गे सब के सिर पर हाथ धरोगे,
डूब रही मन की नैया को भव सागर से पार करोगे,
शृद्धा और विश्वाश का रिश्ता नाम तेरो इक शाम,
मीरा के गिरधर नागर हे राधा के श्याम
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
तेरे बिन है सुनी गलियां सुना ब्रिज का धाम,
मीरा के गिरधर नागर हे राधा के श्याम,
तेरे बिन हैं सूनी गलियां सूना बृज का धाम।
Tere Bin Hai Sunee Galiyan - Vijay Batalvi | Audio | Radha Bhajan | Sanskar Bhajan
Bhajan : Tere Bin Hai Sunee Galiyan
Singer : Vijay Batalvi
Label : Sanskar Bhajan
Singer : Vijay Batalvi
Label : Sanskar Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं