मेरे श्याम की कृपा नज़र, जो मुझपे चल गई, सच कह रही हूँ लाटरी, मेरी निकल गई, थैंक यू थैंक यू सांवरिया।
कोई चिंता ना मुझको सताये खुशियां सौगात ले लेके आये, चैन से हो रहा है गुजारा, चमका किस्मत का मेरे सितारा दुनिया बदल गई दुनिया
बदल गई दुनिया बदल गई मिला प्यार श्याम का मेरी दुनिया बदल गई सच कह रही हूँ, लाटरी मेरी निकल गई थैंक यू थैंक यू साँवरिया।
सांवरे की शरण जबसे आई ज़िन्दगी अपनी मैंने सजाई रंग इसका चढ़ा मुझपे ऐसा चाँद और चांदनी का है जैसा
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
तबियत मचल गई तबियत, मचल गई तबियत मचल गई देखी जो आँखों से छवि, तबियत मचल गई सच कह रही हूँ, लाटरी मेरी निकल गई थैंक यू थैंक यू साँवरिया।
मेरी चाहत से ज़्यादा मिला है अब नहीं कोई शिकवा गिला है श्याम से पाई ऐसा नज़राना
दिया कुंदन को दया का खज़ाना मेरे यार टल गई मेरे यार, टल गई मेरे यार टल गई सारी बलाएँ सर से मेरे यार टल गई सच कह रही हूँ लाटरी मेरी निकल गई थैंक यू थैंक यू साँवरिया।
मेरे श्याम की कृपा नज़र, जो मुझपे चल गई, सच कह रही हूँ लाटरी, मेरी निकल गई, थैंक यू थैंक यू सांवरिया।
Thank you सांवरिया | मेरे श्याम की कृपा नज़र जो मुझपे चल गई | Khatu Shyam Bhajan - Pinky Mishra