Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan bhajan is a powerful expression of devotion and love for God that is significant in several ways. It serves as an inspiration for devotees to deepen their connection with the divine and to live a life of service and devotion. It also tells the story of Meera Bai, a prominent saint and poetess of the Bhakti movement in India, whose teachings continue to inspire people today.
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स मीनिंग Aisi Lagi lagan Meera Meaning
हैं आँख वो जो श्याम का,दर्शन किया करें,
है शीश जो प्रभु चरण में,
वंदन किया करे,
बेकार वो मुख है जो रहे,
व्यर्थ बातों में,
मुख है वो जो हरी नाम का,
सुमिरन किया करे,
हीरे मोती से नहीं,
शोभा है हाथ की,
है हाथ जो भगवान का,
पूजन किया करे,
मर कर भी अमर नाम है,
उस जीव का जग में,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो,
जीवन किया करे।
ऐसी लागि लगन,
मीरा हो गई मगन,
वो तो गली गली,
हरि गुण गाने लगी,
महलो में पली,
बन के जोगन चली,
मीरा रानी,
दिवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी लगन,
मीरा हो गई मगन।
कोई रोके नहीं,
कोई टोके नहीं,
मीरा गोविन्द,
गोपाल गाने लगी,
बैठी संतो के संग,
रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी प्रीतम,
को मनाने लगी,
वो तो गली गली,
हरि गुण गाने लगी,
ऐसी लागी लगन,
मीरा हो गई मगन।
राणा ने विष दिया,
मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में,
सरिता समाने लगी,
दुख लाखों सही,
मुख से गोविन्द कहे,
मीरा गोविन्द,
गोपाल गाने लगी,
ऐसी लागी लगन,
मीरा हो गई मगन।
ऐसी लागि लगन,
मीरा हो गई मगन,
वो तो गली गली,
हरि गुण गाने लगी,
महलो में पली,
बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवनै कहानी ले
ऐसी लागी लगन,
मीरा हो गई मगन।
हैं आँख वो जो श्याम का, दर्शन किया करें - The eyes that have seen Lord Krishna.
है शीश जो प्रभु चरण में, वंदन किया करे - The head that bows at the feet of the Lord.
बेकार वो मुख है जो रहे, व्यर्थ बातों में - The face that remains useless in pointless conversations.
मुख है वो जो हरी नाम का, सुमिरन किया करे - The face that chants and remembers the name of Lord Hari (Krishna).
हीरे मोती से नहीं, शोभा है हाथ की - The hand that has the grace and beauty that is not found in diamonds and pearls.
है हाथ जो भगवान का, पूजन किया करे - The hand that worships the Lord.
मर कर भी अमर नाम है, उस जीव का जग में - Even after death, the name of the soul that sacrificed its life in the name of the Lord is immortal in this world.
प्रभु प्रेम में बलिदान जो, जीवन किया करे - The soul that has given its life in love for the Lord.
ऐसी लागि लगन, मीरा हो गई मगन - Such devotion has made Meera intoxicated.
है शीश जो प्रभु चरण में, वंदन किया करे - The head that bows at the feet of the Lord.
बेकार वो मुख है जो रहे, व्यर्थ बातों में - The face that remains useless in pointless conversations.
मुख है वो जो हरी नाम का, सुमिरन किया करे - The face that chants and remembers the name of Lord Hari (Krishna).
हीरे मोती से नहीं, शोभा है हाथ की - The hand that has the grace and beauty that is not found in diamonds and pearls.
है हाथ जो भगवान का, पूजन किया करे - The hand that worships the Lord.
मर कर भी अमर नाम है, उस जीव का जग में - Even after death, the name of the soul that sacrificed its life in the name of the Lord is immortal in this world.
प्रभु प्रेम में बलिदान जो, जीवन किया करे - The soul that has given its life in love for the Lord.
ऐसी लागि लगन, मीरा हो गई मगन - Such devotion has made Meera intoxicated.
Meera Ho Gayi Magan | ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन (with Lyrics) | Krishna Bhajan| Varsha Shrivastava
Song: Meera Ho Gayi Magan
Singer: Varsha Shrivastava
Music: Vijay Nanda
Lyricist: Traditional
Video:
Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan)
Singer: Varsha Shrivastava
Music: Vijay Nanda
Lyricist: Traditional
Video:
Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan)