कृपा खूब करी है आज तो, नाथों के नाथ जी, सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी। संग में बहन सुभद्रा, और हैं बलदाऊ साथ जी, सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।
इनके दर्शन से भक्तो, जीवन सुधार लो,
मनमोहन रूप इनका, दिल में उतार लो, तीनों लोक में ठाठ निराले, इनके वाह क्या बात जी, सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।
दुनिया चलाने वाले, रथ पर सवार हैं, इनके चरणों की धूलि, भरती भंडार है, कर लो स्वागत इनका, इनसे कर लो मन की बात जी, सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
रखना जगदीश भगवन, हम सबका ध्यान तुम, भक्तों के पालनहारे, हम सबके प्राण तुम, दी दी किस्मत ने हम भक्तों को, निर्मल सौगात जी, सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।
कृपा खूब करी है आज तो, नाथों के नाथ जी, सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।
Shri Jagannaath Ji / Singer Nirmal Patel / Latest New Shri Jagannaath Rath yatra ujjain Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।