भोले तेरे दर पे आए बाबा आस लगाए

भोले तेरे दर पे आए बाबा आस लगाए


हो भोले तेरे दर पे आए,
बाबा आस लगाए,
बस तेरे गुण गाए,
तन मन धन सब तुझपे लुटाए।

हो भोले तेरे दर पे आए,
बाबा आस लगाए,
बस तेरे गुण गाए,
तन मन धन सब तुझपे लुटाए।

आ जाओ लेकर नंदी की सवारी,
भोले सुन लो अरजी हमारी।

झर-झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी।
वन में तेरा वास, जहां से
प्रकटे चारभुजा जी।

झर-झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी।
वन में तेरा वास, जहां से
प्रकटे चारभुजा जी।

नगरी-नगरी ढूंढ़त-ढूंढ़त, आया तेरे द्वारे,
बेटा हूं मैं तेरा भोले, मुझको गले लगा ले।

नगरी-नगरी ढूंढ़त-ढूंढ़त, आया तेरे द्वारे,
बेटा हूं मैं तेरा भोले, मुझको गले लगा ले।

कहते हैं तुझको वन हिमालय वासी,
चरणों में दे दो जगह तुम जरा-सी।

झर-झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी।
वन में तेरा वास, जहां से
प्रकटे चारभुजा जी।

पापी दुनिया की माया से, खुद को कैसे बचाओगे,
कण-कण में प्रभु वास है करते,
नजरें कैसे मिला पाओगे।

पापी दुनिया की माया से, खुद को कैसे बचाओगे,
कण-कण में प्रभु वास है करते,
नजरें कैसे मिला पाओगे।

भोले देखो माया तुम्हारी,
आने नहीं देती शरण तिहारी।

झर-झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी।
वन में तेरा वास, जहां से
प्रकटे चारभुजा जी।


Jharneshwar Bhole झरनेश्वर भोले: Deepak Parashar (Official Video)Minku Rajasthani-New Bholenath Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
 
Singer / Lyrics - Deepak Parashar
Music -Deepak parashar
Mix/Master- Deepak Parashar
 
झरनेश्वर महादेव -100 फिट आकर्षिक जलप्रपात
चौकड़ी,कंजार्डा बरखेड़ा, चौकड़ी, झूपड़िया
तह. मनासा , ज़िला - नीमच (म.प्र ) 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post