आदर और महिमा
आदर और महिमा
आदर और महिमा,सामर्थ के योग्य,
यीशु तू ही तो है,
युगानुयुग जीवित,
धन्यवाद के योग्य,
यीशु तू ही तो है,
हम गाएं होसाना होसाना।
झुकते हैं आकर चरणों में,
तेरे संग दूतों के,
मुकुट को रखते कदमों में,
तेरे संग संतो के,
जो कुछ भी हमने है किया,
तूने हमारे लिए किया।
सिंहासन के सामने सब लोग,
कहते तू ही पवित्र है,
इस मंदिर में हम भी यह गाते,
तू ही पवित्र है,
जो था और है और रहेगा,
तू ही पवित्र सर्वशक्तिमान।
आदर और महिमा,
सामर्थ के योग्य,
यीशु तू ही तो है,
युगानुयुग जीवित,
धन्यवाद के योग्य,
यीशु तू ही तो है,
हम गाएं होसाना होसाना।
Aadar Aur Mahima | आदर और महिमा | New Hindi Worship Song | Filadelfia Music