आकाश और धरती
आकाश और धरती,
के राजा की जय,
जय जय पुकार,
सारी ज़मीन की,
सारी प्रजा,
यीशु की जय,
जय जय पुकार।
जीवन का,
रचनेवाला वही,
भक्तों के दिल का,
उजाला वही,
पापिन कारण,
जन्मा वही,
सूली पर चढ़ने,
वाला वही।
वही है मेरे जीवन का मान,
मेरा उद्धार और मेरी चट्टान,
हाथों में है उसके कश्ती मेरी,
आने दो गर आता है तूफान।
दुख में और सुख में साथी रहा,
राहों में जीवन के संग वह चला,
उसकी रही हम पर कृपा बड़ी,
जीवन मिला तो उसी से मिला।
आकाश और धरती | AAKAASH AUR DHARTI | FILADELFIA MUSIC | OLD HINDI CHRISTIAN SONG
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics