आवाज आसमां पे गुंज रही है ये

आवाज आसमां पे गुंज रही है ये

आवाज आसमां पे गुंज रही है ये,
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा,
आवाज आसमां पे गुंज रही है ये,
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा।

दूतों ने मिलकर फिर एक नया गीत,
उंचे सुरों में है गाया,
वो ही नया गीत बन के मेरा मित,
मेरे लबों पे है आया,
क्या साझ वह बजाते है,
वाह क्या उनको बचाने वाले है,
तख्त जलाली है जिसका लगा,
वो तू ही तो यहोवा,
आवाज आसमां।

दाउद भी देखो यहोवा के,
आंगन में झूम झूम कर गाये
उसके परस्तीस में ऐसा वो,
नाचे की पाव भी थमने ना पाए,
मैं भी दाउद के जैसे गाउंगा,
मैं भी उसकी परस्तीस में नाचुंगा,
मेरे लबों पे है जिसकी सलाह,
वो ही तू तो यहोवा,
आवाज आसमां।

अद्भुत अनुग्रह हवाओं में,
फैला है कैसा है अद्भुत नजारा,
मुसा के पास देखो बैठा एलीशा,
और यूसुफ है कितना प्यारा।

जहां सजदों पे सजदा होते है,
सब घुटने जहां पर झुकते है,
जिसकी महोब्बत में दिल मेरा डुबा,
वो ही तू तो यहोवा।

आवाज आसमां पे गुंज रही है ये,
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा,
पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा।
 



NEW MASIHI GEET 2021 | PAVITRA YAHOWAH | SIDDHANT SHARMA | THE YAHOWAH ELOHIM | AMAN MEHMI UK |

Next Post Previous Post