पवित्र मुझे बना दे प्रभु

पवित्र मुझे बना दे प्रभु

पवित्र मुझे बना दे प्रभु,
शुद्ध मुझे कर दे प्रभु,
ताकि तेरे जैसा दिखूं।

शरीर की अभिलाषाओं पर,
शैतान की सारी ताकत पर,   
विजय मैं पाऊं जय मैं पाऊं,
ताकि तेरे जैसा दिखूं।

तेरा वचन मेरे दिल में रखूं,
प्यार मैं तुझसे ही करूँ,
प्रार्थना में बल मैं पाऊं,   
ताकि तेरे जैसा दिखूं।

तेरा हाथ सदा मुझ पर रहे,
तेरी अगुवाई में नित मैं चलूं,
संगति में तेरी,
पवित्र आत्मा मैं बढूं,
ताकि तेरे जैसा दिखूं।
 



Pavitra Mujhe Bana De Prabhu | पवित्र मुझे बना दे प्रभु | Hindi Christian Song | Filadelfia Music

Next Post Previous Post