अब आओ हम सराहें
अब आओ हम सराहें
अब आओ विश्वासियों,जय जय करते आओ,
अब आओ हम चलें बैतलेहेम को,
चरनी में देखो महिमा का राजा।
अब आओ हम सराहें,
अब आओ हम सराहें,
अब आओ हम सराहें,
ख्रिस्त प्रभु को।
वो इश्वर से इश्वर,
ज्योत का ज्योत सनातन,
घिन उसने न किया,
गर्भ कुंवारी से,
सच्चा परमेश्वर ना,
सृजा पर है जन्मा।
हे सारे दूतगणों,
जय जयकार तुम गाओ,
हाँ स्वर्गों के स्वर्ग में,
तुम गाते रहो
महिमा और स्तुति,
इश्वर सर्व प्रधान को।
आमीन प्रभु धन्य हो,
त्राण के लिए जन्मा,
हे येशु हो तेरी अनंत महिमा,
पिता का वचन,
अब देहधारी हुआ।
अब आओ विश्वासियों,
जय जय करते आओ,
अब आओ हम चलें बैतलेहेम को,
चरनी में देखो महिमा का राजा।
Ab Aao Hum Sarahe | O Come All Ye Faithful - Hindi Cover | Hindi Christmas Song | Filadelfia Music