दया करो मां दया करो बाला सुन्दरी दया
दया करो मां दया करो बाला सुन्दरी दया करो
दया करो मां दया करो,बाला सुन्दरी दया करो,
नाव पड़ी मझधार है मेरी,
अब तो भव से पार करो।
विपदा ने मुझे घेर लिया है,
सब ने ही मुंह फेर लिया है,
छाया है घनघोर अंधेरा मैंने,
तुम को टेर लिया है,
कहलाती हो मेहरा वाली,
अब तो मुझ पर मेहर करो,
दया करो मां दया करो,
बाला सुन्दरी दया करो।
सेवक हूं नादान में तेरी,
बगिया का ही फूल हूं मैया,
जो भी हूं मैं जैसा भी हूं,
तेरे चरण की धूल हूं मैया,
देखो ना अब गुण मेरा भवानी,
अब तो सर पे हाथ धरो,
दया करो मां दया करो,
बाला सुन्दरी दया करो।
नाम तुम्हारा है महामाया,
माया अजब निराली है,
त्रिलोकपुर में धाम है तेरा,
सब की तू रखवाली है,
सिंगला भी है बालक तेरा,
यूं ना चरण से दूर करो,
दया करो मां दया करो,
बाला सुन्दरी दया करो।
दया करो मां दया करो,
बाला सुन्दरी दया करो,
नाव पड़ी मझधार है मेरी,
अब तो भव से पार करो।
माँ बाला सुन्दरी दया करो ।। Maa Bala Sundri Dya Karo ।। Maa Bala Sundri Ji Bhajan ।। Dinesh Singla