अब आओ विश्वासियों

अब आओ विश्वासियों

अब आओ विश्वासियों,
जय जय करते आओ,
अब आओ,
हम चलें बैतलहमको,
चरनी में देखो,
महिमा का राजा,
अब आओ हम सराहें,
ख्रीस्त प्रभु को।

आरसो बरस येशू,
फर्शे जमीं पे है आया,
जाहो जलाल छोडा,
इंसान का रूप आपनाया।

रब्ब दी मोहब्बतों का,
है कैसा यह बरछाया,
बेटे का रूप लेकर,
खुद बाब ही उतर आया।

सजदे सजदे,
आओ सजदे में झुक जाए,
नगमें नगमें,
खुशियां के आज हम गाए।

महिमा महिमा,
सारी यीशु को।
 



HINDI CHRISTMAS MASHUP 2020 | FYM UDAIPUR | FILADELFIA MUSIC

Next Post Previous Post