शेरावाली मैया क्यों तरसाओ भजन

शेरावाली मैया क्यों तरसाओ भजन

(मुखड़ा)
शेरोवाली मैया, क्यों तरसाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे, दरश दिखाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे, दरश दिखाओ,
शेरोवाली मैया, क्यों तरसाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ।।

(अंतरा)
लाल-लाल चुनरी से, माँ, थाल सजाए हैं,
दर्शन को तेरे, मैया, आस लगाए हैं,
आशीष देने को, माँ, हाथ बढ़ाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ,
शेरोवाली मैया, क्यों तरसाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ।।

फूलों का एक हार बनाया,
माँ, तुमको पहनाएँगे,
हलवा-पूरी का, मैया, भोग लगाएँगे,
कैसे रिझाऊँगी, मात, बताओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ,
शेरोवाली मैया, क्यों तरसाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ।।

अर्जी मेरी सुन ले, मैया, गाकर के सुनाए हैं,
आजा भवानी, इतनी देर क्यों लगाए हैं,
सेवक हम तेरे, मैया, मत बिसराओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ,
शेरोवाली मैया, क्यों तरसाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ।।

(पुनरावृत्ति)
शेरोवाली मैया, क्यों तरसाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे, दरश दिखाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे, दरश दिखाओ,
शेरोवाली मैया, क्यों तरसाओ,
आकर हिये से, हे मात, लगाओ।।
 


कोयल जैसी आवाज़ में जरूर सुनें ये भजन~ Devi Bhajan | Matarani Bhajan | Durga Bhajan- Sherawali Bhajan
Next Post Previous Post