हे सर्वशक्तिमान राजाधिराजा स्वर्ग सिंहासन
हे सर्वशक्तिमान राजाधिराजा स्वर्ग सिंहासन
हे सर्वशक्तिमान,राजाधिराजा,
स्वर्ग सिंहासन पर,
तू है विराजमान,
चारों प्राणी,
चैबीसों प्राचीन झुकते,
और करते प्रणाम,
हे हमारे प्रभु,
तू है परमेश्वर,
धन्य तेरा नाम।
दस हज़ारों में तू है उत्तम,
सारी सृष्टि में सर्वोत्तम,
सारी पृथ्वी पर तू है महाराजा,
तेरा सिंहासन सदा बना रहेगा।
स्तुति प्रशंसा में तू है महान,
कोई नहीं है तेरे समान,
तेरी महाकरूणा,
क्या ही अनमोल है,
तेरे प्रकाश के द्वारा,
हम प्रकाश पाते हैं।
स्वर्ग सिंहासन पर,
तू है विराजमान,
चारों प्राणी,
चैबीसों प्राचीन झुकते,
और करते प्रणाम,
हे हमारे प्रभु,
तू है परमेश्वर,
धन्य तेरा नाम।
दस हज़ारों में तू है उत्तम,
सारी सृष्टि में सर्वोत्तम,
सारी पृथ्वी पर तू है महाराजा,
तेरा सिंहासन सदा बना रहेगा।
स्तुति प्रशंसा में तू है महान,
कोई नहीं है तेरे समान,
तेरी महाकरूणा,
क्या ही अनमोल है,
तेरे प्रकाश के द्वारा,
हम प्रकाश पाते हैं।
HEY SARVASHAKTIMAAN | हे सर्वशक्तिमान | FILADELFIA MUSIC | NEW HINDI CHRISTIAN SONG