हम तीन राजा मशरिक के हैं
हम तीन राजा मशरिक के हैं,
सिजदा करने हम आएं हैं,
सफर दूर का पीछा नूर का,
कर के हम सब आए हैं।
ऐ रब्ब के तारे अजूबा,
शाही तारा खुशनुमा,
आगे चलके राह दिखा के,
कामिल नूर तक पहुंचा।
सोना लाया में ऐ बादशाह,
बैतलहम है जिसकी दरगाह,
तू ताजदार है यह आश्कार है,
तू है अबदी शाहनशाह।
मैं लोबान भी साथ लाया हूं,
ताकि तुझ को नजर में दूं,
दिल ओ जान से और ईमान से,
तुझु को खुदा मानूं।
मुर्र में लाया मौत का निशान,
क्योंकि देगा तू अपनी जान,
दुख उठाके खून बहाके,
होवेगा मसीह कुरबान।
HUM TEEN RAJA | हम तीन राजा | OLD CHRISTMAS CAROL HINDI COVER: WE THREE KINGS | FILADELFIA MUSIC
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)