हम तीन राजा मशरिक के हैं
हम तीन राजा मशरिक के हैं
हम तीन राजा मशरिक के हैं,सिजदा करने हम आएं हैं,
सफर दूर का पीछा नूर का,
कर के हम सब आए हैं।
ऐ रब्ब के तारे अजूबा,
शाही तारा खुशनुमा,
आगे चलके राह दिखा के,
कामिल नूर तक पहुंचा।
सोना लाया में ऐ बादशाह,
बैतलहम है जिसकी दरगाह,
तू ताजदार है यह आश्कार है,
तू है अबदी शाहनशाह।
मैं लोबान भी साथ लाया हूं,
ताकि तुझ को नजर में दूं,
दिल ओ जान से और ईमान से,
तुझु को खुदा मानूं।
मुर्र में लाया मौत का निशान,
क्योंकि देगा तू अपनी जान,
दुख उठाके खून बहाके,
होवेगा मसीह कुरबान।
HUM TEEN RAJA | हम तीन राजा | OLD CHRISTMAS CAROL HINDI COVER: WE THREE KINGS | FILADELFIA MUSIC