कहां छुपे हो भोले बाबा

कहां छुपे हो भोले बाबा

कहां छुपे हो भोले बाबा,
भारत में कब आओगे,
कहां बजेगा डमरु तेरा,
आकर हमें बचाओगे,
बम बम बम बम भोले बाबा,
भारत में कब आओगे।

करो नजर मैहर की बाबा,
धूनी कहां रमाओगे,
रास्ता साफ करा दूं बाबा,
जो कैलाश पर आओगे,
बांध के घुंघरू पैरों में,
तुम तांडव नाच दिखाओगे,
कहां छुपे हो भोले बाबा,
भारत में कब आओगे।

गुफा सजा दूं अमरनाथ की,
जहां विश्राम तुम्हारा है,
बैठकर गोरा माता को तुम,
अमर कथा सुनाओगे,
कहां छुपे हो भोले बाबा,
भारत में कब आओगे।

द्वार सजा दूं हरिद्वार के,
जहां ससुराल तुम्हारी है,
चढ़के नादिया गोरा वाहन,
को तुम यहां पर आओगे,
कहां छुपे हो भोले बाबा,
भारत में कब आओगे।

अब तो दरस दिखा दो बाबा,
मैं हूं दर्शन की प्यासी,
आस लगाए बैठी मुझको,
और कितना तड़पाओगे,
कहां छुपे हो भोले बाबा,
भारत में कब आओगे।

बद्री और केदारनाथ पर,
भांग धतूरा मैं बोऊ,
लेकर कुंडी सोटा हाथ में,
जहां पर भोग लगाओगे,
कहां छुपे हो भोले बाबा,
भारत में कब आओगे।

कहां छुपे हो भोले बाबा,
भारत में कब आओगे,
कहां बजेगा डमरु तेरा,
आकर हमें बचाओगे,
बम बम बम बम भोले बाबा,
भारत में कब आओगे।
 


मेरा संकट कटने वाला है || Mera Sankat Katne Wala Hai | Manish Tiwari | Hanuman Bhajan | बालाजी भजन

Next Post Previous Post