मैं हूं कठपुतली, तू सांवरा मेरा, जैसे चाहे मुझको, नचा ले सांवरा।
ओ सारा जग को मदारी, श्याम नचावे दुनिया तू सारी, ओ सारा जग को मदारी, श्याम नचावे दुनिया तू सारी, थारे बिना कोई हवा नहीं चाले, ना कोई फूल ना पत्तो हाले, थारे बिना कोई हवा नहीं चाले, ना कोई फूल ना पत्तो हाले, हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा, हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा।
ओ बाबो खाटू बुलावे, बड़भागी ने संग नचावे, ओ बाबो खाटू बुलावे, बड़भागी ने संग नचावे, म्हाने भी अपनी, गोपी बनाले, म्हारे भी सागे एक, ठुमको लगाले, हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा, हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा।
मैं हूं कठपुतली, तू सांवरा मेरा, जैसे चाहे मुझको, नचा ले सांवरा।
ओ बाबो तीन बाण धारी, लखदातारी लीले की सवारी, ओ बाबो तीन बाण धारी, लखदातारी लीले की सवारी, खाटू में होगी पूरी अर्जी, मधुर ने राखो, जैयाँ थारी मर्जी, हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा, हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा।
हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा, हां हम हां कठपुतली, थारी सांवरा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।