खाटू में ही जीना है खाटू में ही मरना है
किस बात का ग़म मुझको
किस बात का रोना है
बाबा मेरे चांदी हैं
बाबा मेरे सोना हैं।
एक तेरे इशारे पर हम दौड़े चले आएं
ये प्यार सलोना है जादू है ना टोना है,
बाबा मेरे चांदी हैं
बाबा मेरे सोना हैं।
द्वारे का भिखारी हूँ
दुनिया से है क्या लेना
ये चौखट मेरी तकिया है
कदमो में बिछोना है,
बाबा मेरे चांदी हैं
बाबा मेरे सोना हैं।
इतनी तो मेहर कर दे
किंकर की तमन्ना है
इतनी तो महर कर दे
हम सब की तमन्ना है
खाटू में ही जीना है
खाटू में ही मरना है.
किस बात का ग़म मुझको
किस बात का रोना है
बाबा मेरे चांदी हैं
बाबा मेरे सोना हैं।
Khatu Mein Hi Jeena Hai | खाटू में ही जीना है खाटू में ही मरना है | Shyam Bhajan | Ruchi Kinkar