कौन हमें मसीह से जुदा कर पायेगा
कौन हमें मसीह से जुदा कर पायेगा
कौन हमें मसीह से,जुदा कर पायेगा,
न मृत्यु न जीवन,
न धमकी न जोख़िम,
कुछ भी नहीं।
कोई बंधन अब नहीं है,
कोई भी डर मुझे नहीं है,
क्या क्लेश या संकट,
न उपद्रव न अकाल,
कुछ भी नहीं।
क्या कोई हमको रोक सकेगा,
प्रभु के पीछे चलते रहेंगे,
क्या तलवार या सताव,
न वर्तमान न भविष्य,
कुछ भी नहीं।
KAUN HAMEY MASIH SE JUDA | कौन हमें मसीह से जुदा | NEW HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC