मेरी बिगड़ी बनाई बात माँ शेरावाली

मेरी बिगड़ी बनाई बात माँ शेरावाली ने

मेरी बिगड़ी बनाई बात,
माँ शेरावाली ने,
मेरा खूब निभाया साथ,
माँ शेरावाली ने,
काली ने महाकाली ने,
मेरी बिगड़ी बनाई बात,
माँ शेरावाली ने।

भटक रही थी मैं तो कब से,
आया एक संदेशा नभ से,
लगन लगी चरणों में जबसे,
हुई भक्तनी माँ की तब से,
मुझे दिखलाई करामात,
माँ पहाड़ावाली ने,
मेरी बिगड़ी बनाई बात,
माँ शेरावाली ने।

जब जब कष्टों ने घेरी,
चामुंडा की माला फेरी,
काल भैरवी चंडी तेरी,
राखी दुर्गा ने मेरी,
मेरा पकड़ उबारा हाथ,
माँ शेरावाली ने,
मेरी बिगड़ी बनाई बात,
माँ शेरावाली ने।

मन मंदिर में ज्योत जागकर,
प्रेम का सागर चलो बहाकर,
सत्य अहिंसा को अपनाकर,
कवी विजन देखो अजमाकर,
रेहमत करदी माँ ज्योतावाली ने,
मेरी बिगड़ी बनाई बात,
माँ शेरावाली ने।

मेरी बिगड़ी बनाई बात,
माँ शेरावाली ने,
मेरा खूब निभाया साथ,
माँ शेरावाली ने,
काली ने महाकाली ने,
मेरी बिगड़ी बनाई बात,
माँ शेरावाली ने।



मेरी बिगड़ी बनाई माँ शेरावाली ने || मैया रानी भजन 2020 || Neetu Bhati || Mor Bhakti Bhajan

Next Post Previous Post