माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है

माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है

माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है,
लाल है लाल है लाल है,
माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है।

मैया जी के माथे पे बिंदिया बिराजे,
बिंदिया बिराजे हां चम चम साजे,
माँ गौरी सिंदूर का रंग लाल है,
माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है।

मैया जी के हाथों में चूड़ियाँ बिराजे,
चूड़ियाँ बिराजे हां कंगना बिराजे,
माँ गौरी मेहँदी का रंग लाल है,
माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है।

मैया जी के पैरो में पायल बिराजे,
पायल बिराजे माँ बिछुआ है साजे,
माँ गौरी महावर रंग लाल है,
माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है।

माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है,
लाल है लाल है लाल है,
माँ गौरी श्रृंगार तेरा लाल है।
 


जब सारे रास्ते बंद हो जाये तब ये भजन सुनना ~ Mata Rani Ke Bhajan ~ Mata Bhajan : Devi Geet #JMD

Next Post Previous Post