मां जगदम्बे दर्श अपना दिखा दोगी

मां जगदम्बे दर्श अपना दिखा दोगी

मां जगदम्बे दर्श अपना दिखा दोगी Maa Jagdambe Darash Lyrics
 
मां जगदम्बे दर्श अपना,
दिखा दोगी तो क्या होगा,
माँ चरणों में मुझे अपने,
बसा दोगी तो क्या होगा।

पड़ी मझधार में नैया,
खिवैया कोई नहीं अपना,
किनारे पर अगर नैया,
लगा दोगी तो क्या होगा,
मां जगदम्बे दर्श अपना,
दिखा दोगी तो क्या होगा,
माँ चरणों में मुझे अपने,
बसा दोगी तो क्या होगा।

गगन तक ढूंढ कर आई,
पता मां पाया नहीं तेरा,
ठिकाना अपने रहने का,
बता दोगी क्या होगा,
मां जगदम्बे दर्श अपना,
दिखा दोगी तो क्या होगा,
माँ चरणों में मुझे अपने,
बसा दोगी तो क्या होगा।

पिता खुद मात और बंधु,
जगत में कोई नहीं अपना,
मुझे चरणों की दासी तुम,
बना लोगी तो क्या होगा,
मां जगदम्बे दर्श अपना,
दिखा दोगी तो क्या होगा,
माँ चरणों में मुझे अपने,
बसा दोगी तो क्या होगा।

हृदय में ध्यान हो तेरा,
जुबान पर नाम हो तेरा,
पाठ निजधाम का मैया,
पढा दोगी तो क्या होगा,
मां जगदम्बे दर्श अपना,
दिखा दोगी तो क्या होगा,
माँ चरणों में मुझे अपने,
बसा दोगी तो क्या होगा।
 

|| मां जगदम्बे दर्श अपना दिखा दोगी तो क्या होगा|| एक बार जरूर सुने||navratri special


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post