मेरी मैया सामने आजा सै जब

मेरी मैया सामने आजा सै जब

दो नैना में बसग्या मेरे,
चसका इन दरबारा का,
मेरी मैया मेरी मैया मेरी मैया,
सामने आजा सै जब,
गूंजे शोर जयकारा का।

दिन में मैया रात ने मैया,
जागते सोते मैया सै,
मैया बिन जिंदगानी का,
ना दूजा कोय खिवैया सै,
और ठिकाना कोन्या कोय,
दुनिया मैं लाचारा का।

घर के धंधे नुये चलेंगे,
भक्ति गैल जरुरी सै,
माँ की कृपा बिना या जिंदगी,
बिलकुल ही बेनूरी सै,
भाई काम अधूरा रहता,
कोन्या माँ के सेवादारा का।

बचपन तै मैं माँ का पुजारी,
माँ बेटे का नाता सै,
व्रत करूँ नवरात्रे राखु,
पढू कहानी गाथा मैं,
कमल सिंह जा बदल,
जीत मैं दुखड़ा सारी हारा का।

दो नैना में बसग्या मेरे,
चसका इन दरबारा का,
मेरी मैया मेरी मैया मेरी मैया,
सामने आजा सै जब,
गूंजे शोर जयकारा का।



मैया के जयकारे || Maiya Ke Jaikare || Gagan Haryanvi || Mata Rani Bhajan 2020 || Mor Bhakti Bhajan

Next Post Previous Post