मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने।
जिसे ठुकराया सारे संसार ने, उसे पलको पे अपने बिठाया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी ज़िन्दगी को रंगो से सजाया श्याम ने।
जब हो गया खिलाफ ये जमाना था, ना थी कान्हां था न जीने का बहाना था, हर अपना भी बना बेगाना था, अब अपना हाथ बढ़ाया श्याम ने , मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी ज़िन्दगी को रंगो से सजाया श्याम ने।
मुझे पूरा है भरोसा तेरा सँवारे, तेरे होते न डूबेगी मेरी नाँव रे,
Durga Gamad Bhajan Lyrics Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरी जिंदगी की हर इक दाव रे, आके हारी हुई बाजी को जिताया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी ज़िन्दगी को रंगो से सजाया श्याम ने।
मुझपे किरपा तेरी भरपूर है, तू पास है तो गम कोसों दूर है, जो भी माँगा मुझे मिला वो ज़रूर है, मुझे खाली नहीं कभी भी लुटाया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने,
मेरी ज़िन्दगी को रंगो से सजाया श्याम ने।
तेरे बिन क्या है मेरी औकात रे, जैसे चाँद के बिना हो कोई रात रे, रहना सांवरे सदा तू मेरे साथ रे, माधव मेरी प्रीत को निभाया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी ज़िन्दगी को रंगो से सजाया श्याम ने।
मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने।
Shyam Bhajan - मुझे जबसे अपना बनाया श्याम ने | Apna Banaya Shyam Ne | Durga Gamad | @YukiMusicCompany