मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है

मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है

मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है,
मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है।

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का,
यही है गुजारा मेरी जिंदगी का,
उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है,
मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है।

मिला मुझको सब कुछ बदौलत तुम्हारी,
मेरा कुछ नहीं सब दौलत तुम्हारी,
ये बंदा तो तेरे दर से जिया है,
मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है।

तेरा शुक्रिया तूने दर पे बुलाया,
सोया नसीबा ये तुमने जगाया,
जमाने का हर सुख मुझको मिला है
मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है।

किया कुछ नहीं अब तो शर्म सार हूं मैं,
तेरी रहमतो का कर्जदार हूं मैं,
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है,
मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है।

मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है,
मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया माँ बड़ा शुक्रिया है।
 


दुखों में भी मुस्कुरा कर गाया करें ये भजन || Mata Rani Bhajan || Kumar Sagar

Next Post Previous Post