तेरे नाम च रंगी गई जोगियाँ मैं सारी भजन

तेरे नाम च रंगी गई जोगियाँ मैं सारी भजन

तेरे नाम च रंगी गई जोगियाँ मैं सारी दी सारी,
हूँ मूड के उतरे न हो तेरी चढ़ गई नाम खुमारी,
तेरे नाम च रंगी गई जोगियाँ मैं सारी दी सारी,

कर के दर्शन तेरे जोगियाँ सुध बुध मेरी खो गई,
छड़ के झूठे नाते जग दे मैं ता तेरी होगी,
हर पास दिसदी है मैनु तेरी सूरत प्यारी,
तेरे नाम च रंगी गई जोगियाँ मैं सारी दी सारी,

लागि लागण है दाता तेरी हो गई मैं मस्तानी.
चली मैनु कहंदा कोई कहंदा मस्त दीवानी,
तेरे बिना सिद्ध जोगियाँ वे मेरी कदर किसे न जानी,
तेरे नाम च रंगी गई जोगियाँ मैं सारी दी सारी,

मैनु तलाइयाँ वाला रिंकू नच नच इहो कहंदा,
सारे भगता वांगु मैं भी होजा मस्त मलंगा,
तेरा शुक्र मनाउने आ जोगियाँ निघा मेहर दी मारी,
तेरे नाम च रंगी गई जोगियाँ मैं सारी दी सारी



#SuperHitBhajan #BandnaDhiman Tere Naam Ch Rangi Gayee.Bandna Dhiman.Rk production co

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Tere Naam Ch Rangi Gayee
Singer, Bandna Dhiman.. +917018019725
Music, Paramjeet Pammi
Lyrics.Sandip Jalandhri. Rinku Shahtalai
Video. Laago S Kumar
Producer. Rk suri
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post