नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी

नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी

माथे पे विराजते हैं चंदा,
गले में है शेष भोलेनाथ के,
वादियों में रहता मेरा बाबा,
चरणो में रहते भूत रात के,
नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी,
बिगड़ी बनायी भोलेनाथ।

तू ही सब है तू जग है,
मेरा तो तू रब है,
तू ही सब में तू जग में,
बसता है राग राग में,
नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी,
बिगड़ी बनायी भोलेनाथ।

तू ही तो श्रीकण्ठ धारी,
तू ही तो है सर्वशाली,
एक मैं अनेक सर्व भोले,
तेरे इक प्रकाश से ही,
मिटती है विपदा सारी,
शक्ति का आयाम तू है भोले,
नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी,
बिगड़ी बनायी भोलेनाथ।

कहते हैं त्रिनेत्रधारी जिसको,
बाबा है मेरा देवनाथ वो,
जटाओ से बहती गंगा जिसके,
गोरापति हैं शम्भुनाथ वो,
नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी,
बिगड़ी बनायी भोलेनाथ।

पार लगाई मेरे शम्भु ने मेरी,
दुनिया बनाई भोलेनाथ ने,
तू ही सब है तू जग है,
मेरा तो तू रब है,
तू ही सब में तू जग में,
बसता है राग राग में,
नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी,
बिगड़ी बनायी भोलेनाथ।

महादेवा ओ महादेवा।
तेरी क्या तारीफ करू,
हर तारीफ से तू ऊपर है,
तू ही काल है तू ही सत्य,
स्वर्ग तेरे ही दर पर है।

तुझ से है सब बनता बिगड़ता,
तू ही सब के कष्ट है हरता,
तेरे दर पर जो आये,
ना खाली झोली जाता है,
हर मुराद पे हक है तेरा,
मन इच्छा फल पाता है,
मन इच्छा फल पाता है,
मन इच्छा फल पाता है।

माथे पे विराजते हैं चंदा,
गले में है शेष भोलेनाथ के,
वादियों में रहता मेरा बाबा,
चरणो में रहते भूत रात के,
नैया बचाई मेरे शंभु ने मेरी,
बिगड़ी बनायी भोलेनाथ।



Namo Namo (Mahashivratri Song 2022) - Akash Sharma - Paar Lagai Mere Shambhu Ne Meri
Next Post Previous Post