ओ कंजका हो के दयाल, हमे माँ से मिला दे, तुझे पहनायेगे चूड़ियां लाल, हमें माँ से मिलादे।
रोज माँ के चरणों में, तेरा आना जाना है, हमें भी सिखादे कैसे, दाती को रिझाना है, तूने पाया है उसको, कैसे कर साधना,
हमें भी बता दे माँ को, पाने की आराधना, हम सब का है, बस एक सवाल, हमे माँ से मिला दे, ओ कंजका हो के दयाल, हमे माँ से मिला दे।
स्वर्ग जैसे भवनों में, ले चल साथ तू, जन्म जन्म की बिगड़ी,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
बना दे बात तू, भूलेंगें ना कभी, हम तेरे उपकार को, आंखे कब से तरसती, महामाई के दीदार को, हाथ जोड़ खड़े है, कर ले ख्याल, हमे माँ से मिला दे, ओ कंजका हो के दयाल, हमे माँ से मिला दे।
बड़ी ही प्यारी पोडियां, मैया के द्वार की, लगी है निगाहे, सारे संसार की, वहा पे जाके हम ने तो, लगा लेना डेरा है, हम को वहा पहुंचाना, काम तेरा है, भेटे सुनके, होना है निहाल, हमे माँ से मिला दे, ओ कंजका हो के दयाल, हमे माँ से मिला दे।
शुक्रवार Special GULSHAN KUMAR Devi Bhakti Bhajan in Full HD | Navratri Special: O Kanjka