राजाधिराज तेरी जय जयकार

राजाधिराज तेरी जय जयकार

राजाधिराज तेरी जय जयकार,
यीशु महाराजा तेरी जय जयकार,
असंभव को संभव तूने किया,
जो कभी न सोचा वह ही तूने दिया।

हो हो हो जय जयकार।

पापों का बोझ तूने उठा लिया,
उद्धार का वस्त्र पहना दिया,
हो हो हो होसन्ना।

विलाप को तूने मिटा दिया,
स्तुति का ओढ़ना ओड़ा दिया,
हा हा हा हालेलुयाह।

निर्बल को तूने बल है दिया,
जय का गीत मेरे मुँह में दिया,
जय जय जय,
यीशु की जय जय हो।
 



RAJADHIRAAJ TERI JAY JAYKAAR | राजाधिराज तेरी जय जयकार | HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC

Next Post Previous Post