तेरा खाटूवाला आयेगा

तेरा खाटूवाला आयेगा

दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर,
वो छोड़ तुझे ना जायेगा,
जब भी आवाज लगायेगा,
तेरा खाटूवाला आयेगा।

है साथ तेरे एहसास तो कर,
एक बार सही विश्वास तो कर,
तेरी आस पुराने आयेगा,
सच्चे दिल से अरदास तो कर
रिश्ते नाते सब टूटेंगे तो,
श्याम साथ निभायेगा,
जब भी आवाज लगायेगा,
तेरा खाटूवाला आयेगा।

क्यों है उदास क्या कारण है,
बाबा के पास निवारण है,
तू श्याम से मन की बतला ले,
एक श्याम ही तारण हरण है,
सुनी राहो को रोशन कर के,
श्याम उजाला लायेगा,
जब भी आवाज लगायेगा,
तेरा खाटूवाला आयेगा।

जो खोया है कब तेरा था,
जो पाया है वो तेरा है,
जितना भी दिया है बाबा ने,
उसी मे हा रेन बसेरा है,
होंगे जैसे भी भव तेरे,
वैसा ही सचिन तू पायेगा,
जब भी आवाज लगायेगा,
तेरा खाटूवाला आयेगा।

दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर,
वो छोड़ तुझे ना जायेगा,
जब भी आवाज लगायेगा,
तेरा खाटूवाला आयेगा।

 



Tera Khatuwala Aayega | जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा | Beautiful Shyam Bhajan | Mamta Bihani

Next Post Previous Post