यीशु के लहु लिरिक्स Yeshu Ka Lahu Lyrics
यीशु के लहु लिरिक्स Yeshu Ka Lahu Lyrics
यीशु के लहू से खरीदे गए हैं,पाप हमारे धुल गए,
मिली है मुक्ति,
पापों और रोगों से,
अपना यह जीवन उसे चढ़ाएं।
क्रूस के तले तुम चले आओ,
बोझ तुम्हारे उठाए गए,
उसकी मौत से ज़िन्दगी है पाई,
कृपा और अनुग्रह तुम्हें मिले हैं।
उसने मुझे नया जीवन है दिया,
और नया मन भी दिया,
क्यों ना उसकी हम्द मैं गाऊँ,
अपना यह जीवन उसे चढ़ाऊं।
यीशु के लहू से खरीदे गए हैं,
पाप हमारे धुल गए,
मिली है मुक्ति,
पापों और रोगों से,
अपना यह जीवन उसे चढ़ाएं।