आवाज आसमां पे गूंज रही है ये लिरिक्स Awaj Aasma Pe Gunj Lyrics
आवाज आसमां पे गूंज रही है ये लिरिक्स Awaj Aasma Pe Gunj Lyrics
आवाज आसमां पे,गूंज रही है ये,
पवित्र पवित्र पवित्र,
ये ही तो यहोवा।
दूतों ने मिलकर,
फिर एक नया गीत,
ऊंचे सुरों में है गाया,
वो ही नया गीत,
बनके मेरा मीत,
मेरे लबों पे है आया,
क्या साज़ वो बजाते हैं,
और क्या उनको,
बजाने वाले हैं,
तख्त जलाली है,
जिसका लगा,
वो तू ही तो यहोवा,
आवाज आसमां पे,
गूंज रही है ये,
पवित्र पवित्र पवित्र,
तू ही तो यहोवा।
दाऊद भी देखो,
यहोवा के आंगन में
झूम झूमकर गाये,
उसकी परस्तिश में,
ऐसा वो नाचे की,
पांव भी थमने न पाते,
मैं भी दाऊद के,
जैसे गाऊंगा,
मैं भी उसके,
परस्तिश में नाचुंगा,
मेरे लबों पे है,
जिसकी सना,
वो तू ही तो यहोवा।
आवाज आसमां पे,
गूंज रही है ये,
पवित्र पवित्र पवित्र,
तू ही तो यहोवा।
अद्भुत अनुग्रह,
हवाओं में फैला है,
कैसा है अद्भुत नजारा,
मुसा के पास देखो,
बैठा एलिसा और,
युसूफ है कितना प्यारा,
जिसकी मोहब्बत में,
दिल मेरा डुबा,
वो तू ही तो यहोवा।
आवाज आसमां पे,
गूंज रही है ये,
पवित्र पवित्र पवित्र,
ये ही तो यहोवा।