दर्शन दे जा रे यशोदा जी के लाल
ठाडे रहियो यशोदा जी के लाल,
कलेवा लायी माखन का,
ठाडे रहियो यशोदा जी के लाल,
कलेवा लायी माखन का।
भरा कटोरा दूध का,
मिश्री दीनी डार,
भरी मटकिया छाछ की,
माखन दिया मिलाय,
पिजा पिजा रे यशोदा के लाल,
कलेवा लायी माखन का।
छपन भोग छतीसो व्यंजन,
लायी तेरे द्वार,
गंगाजल और तुलसी दल भी,
लायी तेरे द्वार,
भोग लगा जा रे,
यशोदा जी के लाल,
कलेवा लायी माखन का।
सुबह शाम मैं मंदिर जाऊ,
मंदिर जाके दर्शन पाऊ,
दर्शन दे जा रे,
यशोदा जी के लाल,
कलेवा लायी माखन का।
ठाडे रहियो यशोदा जी के लाल,
कलेवा लायी माखन का,
ठाडे रहियो यशोदा जी के लाल,
कलेवा लायी माखन का।
शिवरात्रि स्पेशल भोले बाबा का भजन- तुम तो भोले अस्सी बरस के मेरी बारी उमरिया। Shivratri special
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)