फूलों से भवन सजाये मैया जी तेरे नवरात्रे

फूलों से भवन सजाये मैया जी तेरे नवरात्रे आये

फूलों से भवन सजाये,
मैया जी तेरे नवरात्रे आये,
फूलों से भवन सजाये,
मैया जी तेरे नवरात्रे आये।

भवन सजाये तेरे नवरात्रे आये,
जब आते मैया तेरे नवरात्रे,
घर घर होते तेरे जगराते,
जब आते मैया तेरे नवरात्रे,
घर घर होते तेरे जगराते,
बड़े प्रेम से तुमको बुलाये,
मैया जी तेरे नवरात्रे आये।

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे तेरा बसेरा,
मेरे घर भी लगा जाओ फेरा,
कब से बैठे है आस लगाये,
मैया जी तेरे नवरात्रे आये।

मन की मुरदे पूरी करती,
अन्न धन के भंडारे भरती,
जो कृपा तेरी हो जाये,
मैया जी तेरे नवरात्रे आये।

जग जननी माँ जग कल्याणी,
आजा ओ मैया संकट हरनी,
तेरे चरणों में शीश झुकाये,
मैया जी तेरे नवरात्रे आये।
 


Watch मातारानी भजन : फूलों से भवन सजाये मैया जी तेरे नवरात्रे आये # matarani bhajan # मैया भजन

Next Post Previous Post