जली है ज्योत ज्वाला की नजारा

जली है ज्योत ज्वाला की नजारा

जली है ज्योत ज्वाला की,
नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा तुम भी देखोगे,
जली है ज्योत ज्वाला की,
नजारा हम भी देखेंगे।

तेरा दरबार है सूना,
भगत मजबूर है इतना,
यह विपदा तुम मिटाओगी,
नजारा हम भी देखेंगे,
जली है ज्योत ज्वाला की,
नजारा हम भी देखेंगे।

तेरी यह ज्योत से ज्वाला,
नूर इतना बरसता है,
दुख सबके मिटाओगी,
नजारा हम भी देखेंगे,
जली है ज्योत ज्वाला की,
नजारा हम भी देखेंगे।

देश संकट में मैया जी,
छाई है घोर अंधियारी,
उजाला तुम दिखाओगी,
नजारा हम भी देखेंगे,
जली है ज्योत ज्वाला की,
नजारा हम भी देखेंगे।

तुम अपने तेज से मैया,
रोग जग का मिटाओगी,
जगत में खुशियां लाओगी,
नजारा हम भी देखेंगे,
जली है ज्योत ज्वाला की,
नजारा हम भी देखेंगे।

जयकारों की गूंज से मां,
देश में दौड़ी आओगी,
दरस हमको दिखाओगी,
नजारा हम भी देखेंगे,
जली है ज्योत ज्वाला की,
नजारा हम भी देखेंगे।
 


जगी है जोत ज्वाला की,नजारा हम भी देखेंगे || नवरात्रे special|

Next Post Previous Post