जीवन की सारी मुश्किल आसान हो गई

जीवन की सारी मुश्किल आसान हो गई

जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।

हर एक से हमने पूछा,
वन वन में जाकर ढूंढा,
सीता तुम्हें खोज ना पाए,
धीरज भी था मेरा छोटा,
हनुमान मिले,
होठों पे मुस्कान हो गई,
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई,
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई।

लक्ष्मण को मूर्छा आई,
मन ही मन हम घबराये,
संजीवन बूटी लाकर,
भाई के प्राण बचाये,
जिंदगानी मेरी,
जिंदगानी मेरी उस में,
कुर्बान हो गई,
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई,
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई।

हनुमान से मिलकर सीते,
दिल में ख्याल है आया,
कोई लेख है पिछले जन्म का,
ऐसा सेवक जो पाया,
मोहित मेरी किस्मत भी,
मेहरबान हो गई,
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई,
जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई।

जीवन की सारी मुश्किल,
आसान हो गई,
जब से मेरी हनुमान से,
पहचान हो गई।
 


Jiwan ki Sari Mushkil Asan Ho Gyi | Radhika Gargi | जीवन की सारी मुश्किल आसान हो गई Shri Ram Bhajan

Next Post Previous Post