कैसे पुकारूं मसीहा

कैसे पुकारूं मसीहा

कैसे पुकारूं मसीहा,
कैसे बुलाऊं मैं तुझको,
खुद ही तुझसे रहते है दूर,
कैसे मैं पाऊं तुझसे प्यार।

आया तू इस दुनिया में,
पापों से मुझको बचाने,
मेरे ही कारण तुने,
खुद को बलिदान किया है,
दिया है मैंने तुझको प्यार,
इस प्यार के बदले,
मैं कुछ भी नहीं,
कैसे पुकारूं मसीहा।

चलना अब तो मुझको,
तेरे ही राहों पर,
तेरे बिना अब तो जीना,
मुझको नहीं है गवारा,
जीन मरना अब तो तुझमे,
रहने दो मुझको भी,
अपने पास,
कैसे पुकारूं मसीहा।
 


kaise pukaru Masiha song l Hindi Christian lyrics song l

Next Post Previous Post