करनी है एक बात बाबा चुपके

करनी है एक बात बाबा चुपके

शान और शौकत,
देख भक्तों की,
दिल मेरा घबराये,
कैसे कहूं मैं दिल की बातें,
अब कुछ भी समझ ना आये।

करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे सै,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे सै,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।

थाने मैं देखूँ म्हाने थे देखो,
सब बाता हो जाये,
कोई ना जाने,
बस आप ही जानों,
एक दूजे में खो जाये,
ऐसी हो मुलाकात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।

मन की बोलूँ तो,
दुनिया हँसे सारी,
बता फिर किससे कहूं,
आज मौका है,
मैं बात सब दिल की,
जो दिल में है तुमको कहूं,
दिल की कहूं हर बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।

जी रहा हूँ मैं,
इस आस में बाबा,
मिलेगा तेरा सहारा,
एक ना एक दिन,
मालूम है मुझको,
मिलन प्रभु होगा हमारा,
जोड़ लिया है साथ,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।

करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से।
 



Shyam Bhajan - Karni Hai Ek Baat | करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से by Sushil Gupta

Next Post Previous Post