कुछ दो या ना दो श्याम
कुछ दो या ना दो श्याम
कुछ दो या ना दो श्याम,इस अपने दीवाने को,
दो आँसु तो दे दे,
चरणों में बहाने को।
नरसी ने बहाये थे,
मीरा ने बहाये थे,
हो जी हो,
नरसी ने बहाये थे,
मीरा ने बहाये थे,
जब जब भी कोई रोया,
तुम दौड़ के आये थे,
काफी है दो बुँदे,
घनश्याम रिझाने को
दो आँसु तो दे दे,
चरणों में बहाने को।
आँसु वो खजाना है,
किस्मत से मिलता है
आँसु वो खजाना है,
किस्मत से मिलता है,
इनके बह जाने से,
मेरा श्याम पिघलता है,
करुणा का तु सागर है,
अब छोड़ बहाने को,
दो आँसु तो दे दे,
चरणों में बहाने को।
दुख में बह जाते हैं,
खुशियों में जरुरी हैं,
आंसू के बिना राजू,
हर बात अधूरी हैं,
पूरा करते आँसु,
हर इक हर्जाने को,
दो आँसुं तो दे दे,
चरणों में बहाने को।
कुछ दो या ना दो श्याम,
इस अपने दीवाने को,
दो आँसु तो दे दे,
चरणों में बहाने को।
Do Aansu To De De Charno Mai !! Beautiful Khatu Shyam Bhajan !! Bhakti Bhajan !! Prabal Goyal Agra